दूधिया रोशनी में नहाया संगड़ाह

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

संगड़ाह — उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के मुख्य बाजार में अब पहले की तरह रात को अंधेरा व सन्नाटा नहीं रहेगा तथा दिन ढलते ही कस्बा दूधिया रोशनी से चमक उठेगा। स्थानीय पंचायत द्वारा शनिवार को पहले चरण में यहां सात स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं। इस साल के अंत तक संगड़ाह कस्बे के अलावा पंचायत के अन्य तीन गांव में भी ऐसी लाइट लगाई जाएंगी तथा कुल 38 के करीब लाइटें लगाने के लिए जगहों का चयन किया गया है। खास बात यह है कि उक्त लाइटें सौर ऊर्जा से संचालित हैं तथा इन्हें चलाने के लिए बिजली का बिल भी नहीं भरना पड़ेगा। करार के मुताबिक इनकी तीन साल की वारंटी है। स्थानीय लोगों द्वारा पिछले कई साल से पंचायत व स्थानीय प्रशासन से यहां स्ट्रीट लाइट की मांग की जा रही थी। अब तक केवल आधा दर्जन सरकारी संस्थानों के बाहर संबंधित विभागों द्वारा अपने स्तर पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई थी, जबकि बस स्टैंड चौक पर व्यापार मंडल द्वारा एक लाइट की व्यवस्था की गई है। गत वर्ष व्यापार मंडल द्वारा स्थानीय एसडीएम रजनीश कुमार व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में बाजार में स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया गया था। बाजार व सड़क की सफाई के लिए अपने स्तर पर दो कर्मी नियुक्त कर चुका व्यापार मंडल सोलर लाइटस के रखरखाव की भी व्यवस्था करेगा। शहर में चोरी की वारदातों पर नियंत्रण तथा महिला सुरक्षा जैसे बिंदुआें के चलते भी यहां स्ट्रीट लाइट की जरूरत थी। पंचायत सचिव लेखराज पंवार, उपप्रधान अनिल भारद्वाज तथा व्यापार मंडल प्रधान जीवन चौहान ने बताया कि दो लाइट चालू कर दी है तथा बाकियों को चलाने की प्रक्रिया जारी है। एक सोलर लाइट पर 21 हजार रुपए के करीब खर्च आएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App