दूध की गुणवत्ता पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

चंबा – शहर में बिक रहे मिलावटी दूध को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिहं किशतवाडि़यां ने सवालिया निशान उठाते हुए विभाग से इसकी तुरंत जांच की मांग की है। किशवाडि़या के अनुसार शहर में विकने वाले दूध में न केवल पानी बल्कि ऐसा तरल मिलाया जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है मगर विभाग लंबी नींद सोया हुआ है। मिलावटखोर बाहरी क्षेत्रों से मिलावटी दूध ला कर बेच रहे हैं, तथा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूध में बड़ी मात्रा में पानी तो मिलाया ही जा रहा है, जबकि दूध को गाड़ा करने के लिए इसमें ऐसा तरल मिलाया जा रहा है जिससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। मगर प्रशासन व विभाग कुंभकर्णी नींद सोया है। लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर सरकार भी बेखबर है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इस पर उचित कार्रवाई की जाए साथ ही मिलावटी व गुणवत्ता पर न उतरने वाले इस दूध पर लगाम लगाई जाए। इस गौरख धंधे से लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि दूध के थोड़े दाम बढ़ा कर उसकी गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने सरकार की ओर से परेल में स्थापित मिल्क प्लांट को सफेद हाथी करार दिया है। उन्होंने मांग की कि प्लांट को नए सिरे से तबदील किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App