दूरदर्शन के चैनल होंगे डिजिटल

By: Jan 17th, 2017 12:04 am

हैदराबाद— दूरदर्शन के चैनलों को डिजिटल बनाने के लिए 3200 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 630 डिजिटल टेरेस्ट्रियल प्रसारण (डीटीटी) की स्थापना की जाएगी। एशिया-प्रशांत ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (एबीयू) अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन नृत्य महोत्सव के पहले संस्करण में यहां पहुंची दूरदर्शन की महानिदेशक सुप्रिया साहू ने कहा कि डीडी के चैनलों को डिजिटल करना लंबी अवधि की योजना है और इसके लिए पहले चरण में 20-25 करोड़ रुपए का निवेश कर देश के 16 शहरों में संबंधित ट्रांसमिशन उपकरणों की स्थापना की जा रही है। साहू ने कहा कि हर ट्रांसमिशन की स्थापना पर एक करोड़ रुपए खर्च होंगे और 2018 तक देश में 44 जगहों पर संयंत्रों को डिजिटल बनाया जाएगा। इसमें हैदराबाद, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम को इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक डिजिटल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संयंत्रों को डिजिटल कर लिए जाने के बाद हैदराबाद के लोग अपने एंड्रॉयड फोन पर डीडी के पांच चैनल देख सकेंगे। स्मार्ट फोन पर डीडी के चैनलों को देखने के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा और इसके प्रसारण के दौरान बफरिंग भी नहीं होगी। मोबाइल पर जो पांच चैनल आएंगे वे हैं डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी स्पोर्ट्स, डीडी किसान और हैदराबाद का स्थानीय चैनल होगा। दूरदर्शन की महानिदेशक ने बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद जल्द ही इस संबंध में एक व्यापक योजना पेश कर रहा है, जिसके बाद वह फैसला करेंगी, कैसे इस मुद्दे पर आगे बढ़ा जाए, ताकि मोबाइल फोन पर 10 डिजिटल चैनल उपलब्ध हो सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App