देश भर में छाए सोलन के होनहार

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

गुरुनानक स्कूल के खिलाडि़यों ने जीता सोना

 नालागढ़ —  नालागढ़ उपमंडल के जगातखाना स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल की खिलाड़ी छात्राओं ने नेशनल हाकी प्रतियोगिता के सब-जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक झटककर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यही नहीं फाइनल मैच में गुरुनानक स्कूल की अंकिता को बेस्ट प्लेयर, आरती को बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। इन छात्राओं ने तीन से 14 जनवरी तक सातवें राष्ट्रीय हाकी सब-जूनियर प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की है। हिम हाकी अकादमी की ओर से तमिलनाडु के रामानाथनपुरम में आयोजित हुई इस नेशनल हाकी प्रतियोगिता में इन खिलाड़ी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल पहुंचने पर इन खिलाड़ी छात्राओं का स्कूल प्रबंधन द्वारा जोरदार स्वागत हुआ। स्कूल के चेयरमैन सरदार नसीब सिंह, प्रिंसीपल सतनाम सिंह व ट्रस्टी सदस्यों ने इन छात्राओं की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। चेयरमैन सरदार नसीब सिंह ने कहा कि गुरुनानक स्कूल की 13 छात्राओं ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, जिनमें मनप्रीत कौर, संदीप कौर, अमनदीप कौर, रुचि सैणी, मन्नत सैणी, अंतिम, अंकिता, सृष्टि, आरती, पूजा, मानसी, ज्योति व कीर्ति शामिल रही। उन्होंने कहा कि अपने पुल मैच में इन छात्राओं ने गोआ टीम को 18-0, हाकी हिमाचल को 7-1, राजस्थान को 9-1 व मुंबई को 7-0 से पटकनी दी। सेमीफाइनल मुकाबले में कुरग को 7-0 और अंतिम फाइनल मुकाबले में भोपाल की टीम को 6-1 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि हिमाचल की टीम इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तरीय मुकाबले में कोई भी ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी थी, जो इस बार संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है और जहां स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन होता रहता है, वहीं खेलों में भी भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि छात्रों का संपूर्ण एवं समग्र विकास हो सके।

स्कूली छात्रों ने जानी चुनाव की प्रक्रिया

बीबीएन – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर इंट्रेक्टीव स्कूल एंगेजमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके तहत 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के तहत उपमंडलाधिकारी नागरिक एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) नालागढ़ व निर्वाचन कानूनगो नालागढ़ ललित कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग में विद्यार्थियों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी तथा प्रत्येक मत का महत्त्व को समझाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App