देश में एक साथ चुनाव हों तो बचेगा धन

By: Jan 2nd, 2017 12:01 am

ऊना – देश में यदि एक साथ चुनाव हों तो इससे न केवल धन की बचत होगी, बल्कि अधिकारियों को भी राहत मिलेगी। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कही। उन्होंने रविवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव जखेड़ा में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधन के दौरान बेहतर सुझाव दिया है। काफी वर्षों से देश की जनता के बीच पंचायत से लोकसभा तक के चुनाव एक साथ करवाने का विषय चर्चा में है। प्रधानमंत्री ने इस मामले को देश के समक्ष रखा है। राजनीतिक दलों को इस सुझाव पर अमल करना चाहिए और भाजपा इसके लिए तैयार है। बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता के कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं। कई प्रदेशों में तो पांच सालों में तीन-तीन बार चुनाव हो जाते हैं, जिस कारण धन के साथ-साथ प्रशासनिक सिस्टम भी पटरी से उतरता रहता है। नरेंद्र मोदी की सोच से देश का भला होगा। इस मौके पर शिव कुमार, संजय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App