दोहला वैली में इनामों की बौछार

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  चांदपुर क्षेत्र के कोठी गांव स्थित दोहला वैली इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की खूब धूम रही। समारोह में हिमाचल प्रदेश एनएसएस एंड यूथ सर्विसेस एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य नरेंद्र पाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने शिक्षा समेत अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के होनहारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेशकर माहौल को रंगीन बना दिया। दोहला वैली इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में सातवीं कक्षा के शाश्वत वशिष्ठ को हिमालयन ट्रेजर हंट कंपीटीशन में पहला स्थान हासिल करने के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं, चौथी कक्षा के हरीश शर्मा व आयुष ठाकुर, तीसरी के अनुज चंदेल, प्रणव, शगुन शर्मा व दिग्विजय चंदेल तथा दूसरी की दिवांशी ठाकुर व रेहन को लिटल जीनियस के खिताब से नवाजा गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए ईरा, वैष्णवी, दीक्षा, अंश, शान्वी, दीपक, आदित्य, अमृत, कामाक्षी, गरिमा, सारा, आन्वी, आयाम, तनिष, कर्ण, अर्णव, उत्कर्ष, देवांश, अनन्या, समर, विराज, सार्ष, कार्तिक, सूर्यांश, शिवम, आन्वी, मनदीप, स्नेहा, हर्ष, गौरी चौहान, देवांश, परीक्षा ठाकुर, प्रांकित राणा, स्वास्तिक, विराट, सृष्टि, रिधिमा, देवांशी, शाना, गिरीश, कृष, रेहन, तुषार, अमानत, प्रणव, अनुज, अर्पित, दिग्विजय, कनक, ज्योति, शगुन, अक्षिता, हरीश शर्मा, आयुष ठाकुर, शिवम ठाकुर, अनीश मोहम्मद, जुबैरिया, शीतल, आदित्य, आयुष, अक्षिता, मृदुल, अंशुल, गोविंद, देवांश, आकांक्षा, शाश्वत, निशांत, साहिल, रिशित व आसिफ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इससे पहले स्कूल के चेयरमैन पवन शर्मा तथा निदेशक राकेश ठाकुर ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा स्कूल लैब के लिए घुमारवीं भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर के माध्यम से चार लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन सांसद का आभारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App