दौलतपुर चौक में बही ज्ञान की गंगा

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक – नगर पंचायत दौलतपुर चौक के रामलीला ग्राउंड में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को गद्दी ब्यास पर विराजमान कथावाचक जनक राज महाराज  ने कृष्ण-रुकमणि विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि पुत्र अपने माता-पिता, गुरु के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता। स्वयं श्रीकृष्ण ने अपने माता-पिता से भी यही कहा है कि जो पुत्र अपने माता-पिता की सेवा, आदर-सम्मान के साथ नहीं करता, वह चाहे जो भी हो नरक को प्राप्त होता है। भागवत कथा में कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं पर अमृतवर्षा करते हुए उद्धव, गोपी संवाद सुनाया। उन्होंने कहा  निष्काम भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ और भगवान की कृपा प्राप्त करने का एकमात्र माध्यम है। काफी संख्या में आए श्रद्धालु प्रवचन सुनकर भक्तिरस में डूबे रहे। रुकमणि-श्रीकृष्ण विवाह में जहां महिलाओं ने विवाह गीत गाए, वहीं कन्यादान के रूप में वस्त्र, बरतन व कई वस्तुएं भेंट कीं। विवाह गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस मोके पर डेरा अंबोआ के गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह ने भी भागवत कथा में हाजिरी भरी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App