धर्मपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

धर्मपुर – रविवार रात्रि को हुई भारी वर्षा से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं इससे ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है और भारी वर्षा के कारण क्षेत्र के कई मार्गों में गाडि़यों की आवाजाही रुक गई है। वर्षा होते ही धर्मपुर-मढ़ी वाया भरतपुर मुख्यमार्ग में गाडि़यों की आवाजाही बंद रही, जिससे धर्मपुर आने-जाने वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ज्ञात रहे कि इस मार्ग का कार्य पिछले आठ वर्षों से चला हुआ है और ठेकेदार ने सड़क को चौड़ा करने के लिए कटाई का कार्य किया है। उसके बाद इस मार्ग पर कोई कार्य नहीं हुआ जैसे ही थोड़ी सी भी वर्षा होती है, यहां से गाडि़यों की आवाजाही बंद हो जाती है क्योंकि सड़क पर जो गड्ढे पड़े हैं उन्हें मिट्टी से भरा गया है और वर्षा होने पर यहां स्लिप होने के कारण उसमें गाडि़यों का चलना मुश्किल हो जाता है। इसी प्रकार क्षेत्र के अन्य संपर्क मार्ग भी बाधित रहे, जिसमें धर्मपुर से कोट, सतरेहड़ से मठी बनवार, धर्मपुर से ततोहली परडाना, धर्मपुर से पैहड वायां कौंसल, धर्मपुर से परयाल वायां मढ़ी, धर्मपुर से मढ़ी वाया खाबर, धर्मपुर से झरेड़ा, धर्मपुर से सकलाना वाया स्योह, धर्मपुर से खनौड़, धर्मपुर से पारच्छु वायां टौरनाला इत्यादि ऐसे दर्जनों संपर्क मार्ग हैं, जो बंद हो गए हैं। जब इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अजय मितल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि धर्मपुर मढ़ी वाया भरतपुर मार्ग को जल्दी पूरा करने के लिए ठेकेदार को नोटिस दिया है और जो संपर्कं मार्ग हैं, उनमें अधिकांश मार्गों के पक्का करने के लिए प्रारूप तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा है, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी इन मार्गों को पक्का कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App