धर्मपुर में ‘मिस हिमाचल’ का सेमीफाइनल

By: Jan 24th, 2017 10:29 pm

धर्मपुर में ‘मिस हिमाचल’ का पहला सेमीफाइनल

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मंच पर कांगड़ा-पालमपुर-धर्मशाला-हमीरपुर-मंडी की प्रतिभा परखी

NEWSसोलन  — ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2017’ के सेमीफाइनल का आगाज बावा रिजॉर्ट धर्मपुर में किया गया। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद युवतियां सुबह आठ बजे ही बावा रिजॉर्ट पहुंच गई थीं। ‘मिस हिमाचल’ के सेमीफाइनल के साथ ‘मिस इंडिया’ के लिए भी युवतियों का चयन किया गया। मंगलवार को बावा रिजॉर्ट धर्मपुर में ‘मिस हिमाचल’ सेमीफाइनल का पहला राउंड हुआ। इसमें कांगड़ा, पालमपुर, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी की युवतियों ने भाग लिया। सेमीफाइनल के दौरान तीन राउंड करवाए गए। पहले राउंड में युवतियों ने कॉकटेल ड्रेस पहनकर कैटवॉक की। दूसरे नंबर पर परिचय राउंड व तीसरे नंबर पर टेलेंट राउंड करवाया गया। इस राउंड में युवतियों ने डांस, अभिनय तथा गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बुधवार को सोलन, शिमला व ऊना की चयनित प्रतिभागियों में मुकाबला होगा। इस दौरान निर्णायक मंडल में मॉडल आकांक्षा धीमान, ‘मिस हिमाचल 2014’ एंजल गोयल, ‘मिस हिमाचल फाइनलिस्ट’ रह चुकीं शमां ठाकुर शामिल थीं। ‘मिस हिमाचल’ की प्रतिभागी रही आरुषि हांडा, संतोषी रणौत, अंकिता व ‘मिस्टर हिमाचल’ के प्रतिभागी रहे राहुल कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। समाजसेवक मंजु भारद्वाज भी इस दौरान विशेष रूप से मौजूद थीं। होम्योपैथी कालेज के प्रशासक विशाल शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा सशक्त मंच प्रदान किया जा रहा है। ‘मिस हिमाचल’ के माध्यम से हिमाचली युवतियां देशभर में यहां का नाम रोशन कर रही हैं।

22 युवतियों को ‘मिस इंडिया’ का टिकट

‘मिस हिमाचल’ सेमीफाइनल में पहले दिन ‘मिस इंडिया’ की टीम भी विशेष रूप से बावा रिजॉर्ट पहुंची थी। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई 22 युवतियों का चयन सीधे ‘मिस इंडिया’ के लिए किया गया है, जबकि ‘मिस हिमाचल’ के लिए चयनित की गई युवतियों की सूची बाद में जारी की जाएगी।

बैनेट नाथन ने दिए मॉडलिंग के टिप्स

‘मिस इंडिया’ आर्गेनाइजेशन से आए प्रोजेक्ट हैड बैनेट नाथन ने युवतियों को मॉडलिंग के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। युवतियों में आत्मविश्वास को देख कर वह हैरान हैं। यहां की युवतियों न केवल देशभर में, बल्कि विदेशों में भी हिमाचल का नाम रोशन करने का दम रखती हैं।

मंच पर इनका धमाल

‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में ज्योति शर्मा, ईशानी धांटा, नीलम कुमारी, कनिका, मोनिका महाजन, सोनिया, दीक्षा शर्मा, सरमौली, अंजना, अदिति, श्रुति, चांदनी, सुनीता, विनोकशी, अवंतिका, अनिता, कीर्ति, अंजलि, शगुन, आर्या, अदिति, प्रिया ठाकुर, मोनिका, सोनाक्षी, पलक, आकृति, विशाली, सुमन प्रीत, ईशा गुप्ता, पारुल ठाकुर, दीक्षा ठाकुर, आयूषि, मोनिका नेगी, मोनिका ठाकुर, शालिनी, दीक्षा ठाकुर, तरुषि ठाकुर, सीमा सिंगला, शुभांगानी, शालिनी, प्रियंका, ज्योति, दिव्या ठाकुर, अंकिता ठाकुर, कनुप्रिया, प्रिया राणा, प्रतिभा चौहान, नेहा राणा, शिल्पा चंदेल, दीपिका कुमारी, हिमानी ने कैटवॉक कर प्रतिभा का लोहा मनवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App