धर्मशाला को राजधानी का दर्जा देने पर चहके

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

बनीखेत – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के धर्मशाला को प्रदेश की दूसरी राजधानी का दर्जा देने से जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस फैसले से दूरस्थ चंबा जिला के लोगों को सरकारी कामकाज के सिलसिले में शिमला के लंबे सफर से निजात मिलेगी। उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर भी  निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का इस फैसले के प्रति विरोध का खामियाजा उन्हें आगामी चुनावों में भुगतना पडे़गा। यहां जारी एक साझे बयान में जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, महासचिव अमर चंद शर्मा, बिशनलाल, विनय महाजन, प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमजीत सिंह, गद्दी कल्याण बोर्ड के सदस्य हेमराज बैरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, महासचिव नीरज शर्मा, जगदीश ठाकुर, प्रवक्ता अशोक कुमार व त्रिलोक कुमार का कहना है कि सरकार ने कांगड़ा, चंबा, ऊना व हमीरपुर के लोगों की सहूलियत के मद्देनजर ही धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा प्रदान किया है, मगर इस जनहितैषी फैसले का विरोध कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दर्शा दिया है कि उन्हें निचले हिमाचल से कोई प्यार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की फितरत है कि उन्हें जनहित के फैसलों में भी खोट नजर आता है। उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन भाजपा ऐसे फैसलों पर टिप्पणियों के जरिए सुर्खियों में रहना चाहती है। उन्होंने दावा किया है कि आगामी विस चुनावों में भाजपा को इस कार्यप्रणाली की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और प्रदेश में दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App