धूमधाम से मनाएंगे रविदास जयंती

By: Jan 5th, 2017 12:02 am

हरियाणा के परिवहन मंत्री  कृष्ण पंवार ने रादौर के शिव मंदिर में की घोषणा

यमुनानगर —  हरियाणा के परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रादौर के शिव मंदिर में भाजपा एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक किसी भी पूर्व सरकारों ने संतों की  जयंती को राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय नहीं लिया, केवल भाजपा ही एक ऐसी सरकार है जिसने महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, कबीरदास व बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की जंयती को सरकार के खर्चे पर राज्य स्तरीय मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास जी महाराज का 640 वां जन्मोत्सव पांच फरवरी 2017 को पानीपत में राज्य स्तर पर बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे।  परिवहन मंत्री ने कहा कि संत महापुरुष किसी एक समाज के न होकर सर्वसमाज के होते है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर ने भारत के संविधान को लिखकर हमें अनेक अधिकार प्रदान किए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी ईमानदारी व निष्ठा से सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बराबर विकास कार्य करवा रहे हैं किसी भी क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा के पानीपत से शुरू की है। अब बेटियों के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में कन्या महाविद्यालय खोलेगी और सरकार बेटियों के लिए गांव से लेकर शहर, कालेज जाने के लिए अलग से बसें चलाई जाएंगी। श्री पवार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि हर व्यक्ति को मकान मिले और हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के इस सपने को साकार करने के लिए लगभग दो लाख परिवारों को मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा शीघ्र ही 600 नई बसें परिवहन बेड़े में शामिल की जाएंगी। उन्होंने परिवहन मंत्री को आश्वासन दिया कि हलका रादौर की ओर से आने वाली पांच फरवरी को पानीपत में होने वाली राज्य स्तरीय श्री रविदास जंयती में भारी संख्या में लोग भाग लेगें। इस मौके पर रादौर के एसडीएम भारत भूषण कौशिक,  जीएम रोडवेज रविंद्र पाठक, रादौर के तहसीलदार अशोक कुमार, निगरानी समिति के सदस्य अर्जुन पंडित  नसीम खान सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App