धोनी कल अंतिम बार होंगे कप्तान

By: Jan 9th, 2017 12:06 am

इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में करेंगे भारत-ए टीम की अगवाई

newsमुंबई— पिछले करीब एक दशक तक भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद जब महेंद्र सिंह धोनी यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलेंगे और भारत ए टीम की अगवाई करेंगे तो अंतिम बार टीम के खिलाडि़यों की सूची में उनके नाम के आगे कप्तान लिखा होगा। उनके बाद जिस खिलाड़ी पर नजरें होंगी, वह वापसी करने वाले युवराज सिंह होंगे, जिनके चैंपियंस ट्राफी के दौरान विराट कोहली की टीम में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं और इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, लेकिन ऐसा तभी होगा, जब वह अगले पांच महीने तक फिट रहें। युवराज अपनी शादी के कारण डेढ़ महीने से क्रिकेट से बाहर ही चल रहे थे, जिससे उन्हें भी अहम अभ्यास मिलेगा। शिखर धवन के लिए यह अहम होगा जो अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण बाहर थे और वह जितने रणजी मैचों में खेले थे, उसमें अच्छा नहीं कर पाए थे, लेकिन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र निश्चित रूप से झारखंड का खिलाड़ी होगा। अभ्यास मैच में भावनात्मक मुकाबले कभी कभार ही होते हैं और धोनी भावनाएं नहीं दिखाते।

माइकल हसी भी धोनी के कायल

newsचेन्नई—रेकार्ड महेंद्र सिंह धोनी की कामयाबी की गवाही देते हैं। वह भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। पर बात सिर्फ क्रिकेट और कप्तानी की नहीं है। 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे घर पर तीन कुत्ते हैं। मैं सीरीज हारूं या जीतूं उनका व्यवहार मेरे लिए कभी नहीं बदलता। सुबह देर से उठना, अपनी बाइक्स को साफ करना, दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताना, दोस्तों के साथ राइड पर जाना और सड़क किनारे किसी ढाबे पर लंच या डिनर करना मेरे पसंदीदा टाइम पास हैं। आईपीएल की टीम चेन्नैई सुपरकिंग्स के लिए धोनी की कप्तानी में खेल चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी माइकल हसी भी उनके व्यवहार की तारीफ करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App