ध्रुव शर्मा रामपुर नप के सबसे युवा पार्षद

By: Jan 5th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— नगर परिषद हाल रामपुर में बुधवार को नवनियुक्त पार्षद धु्रव शर्मा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी रामपुर डा. निपुण जिंदल द्वारा की गई। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मीना कुमारी व उपाध्यक्ष दीपक सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में उपमंडलाधिकारी रामपुर ने धु्रव शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह पहला मौका है कि जब नगर परिषद रामपुर बुशहर के लिए किसी युवा पार्षद को मनोनीत किया गया है। रामपुर के वार्ड नंबर छह निवासी धु्रव शर्मा वर्तमान में सीटी यूथ कांग्रेस प्रभारी पद पर कार्य कर रहे हैं। उनके इस चयन से पिता अनिल शर्मा व माता श्यामा शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खासकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। धु्रव शर्मा ने कहा कि वे नगर परिषद के कामों में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंद लोगों के हक की लड़ाई लडे़गे और उन्हें प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाएगें। इसके अतिरिक्त रामपुर के विकास में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि शहर के हर वार्ड की समस्या को प्रमुखता से नगर परिषद के हाउस मं उठाएंगे और उनके समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। हाल में दर्जनों शहर वासी उपस्थित रहे, जिन्होंने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीरआर नेगी, पार्षद नरेश नेगी, चुड़ामणि, रीता बादल, विशेषर लाल, ब्रिजेश गोयल, सुशील ठाकुर, नीलम गुप्ता, यूथ कांग्र्रेस अध्यक्ष जस्वीर ठाकुर, जिला एनएसयूआई उपाध्यक्ष राहुल सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App