नए बस स्टैंड को शुभ मूहर्त का इंतजार

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

चंबा —  पहाड़ों पर बढ़ते वाहनों के बोझ से मुख्यालय में हर रोज जाम में पिस रहें लोगों को चंबा में नए बस स्टैंड के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। शनिवार को मकर संक्रांति के बाद सूर्य देव तो उतरायण में प्रेवश कर गए हैं, लेकिन चंबा में बने नए बस स्टैंड के  उद्घाटन व यहां के लिए प्रस्तावित पंडित जवार लाल नेहरू मेडिकल कालेज के लिए मकर संक्रांति के बाद उतरायण शुरू नहीं हुआ है।  कांगड़ा शीतकालीन में मुख्यमंत्री का चंबा दौरा भी प्रस्तावित था। इस दौरान मुख्यमंत्री की ओरे से चंबा में नए बस स्टैंड का लोकार्पण व चंबा के लिए प्रस्तावित मैडिकल कॉलेज किया जाना था। इसके साथ ही चंबा सहित चुराह हल्के में भी लोगों को कई सौगातें मिलने के आसार थे, लेकिन मुख्यमंत्री का यह दौरा भटियात विधानसभा में ही सिमट गया है। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री रविवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र के ककीर से ऊपर नहीं चढ़ पाए। भले ही मुख्यमंत्री का यह दौरा भटियात की जतना के लिए सौगातें दे गया हो, लेकिन पहाड़ी जिला के लोगों का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री का यह दौरा चंबा में नए बस स्टैंड की सौगात दे जाता तो, लोगों वाहन चालकों को नए साल के पहले माह में ही जाम से छुटकारा मिलता। सूत्रों का मानना है, कि मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस के  दौरान चंबा के लिए बस स्टैंड व अन्य सुविधाएं दे सकते हैं। रावी के किनारे पुरानी एचआरटीसी वर्कशॉप व जेल की जगह बनाया गया नया बस स्टैंड लगभग पुरी तरह से  तैयार हो चुका है। अब सिर्फ इंतजार हे तो शुभ मूहुर्त का। जिससे चंबा आने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को भरमौर चौक  से बस  स्टैंड तक पहुंचने में जाम से नहीं पिसना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने भटियात के इस दौरे के दौरान चार परियोजनाएं जनता को समर्पित करने के साथ तीन परियोजनाओं का नींव पथर रख कर जनता की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर मंथन आज

चंबा- 26 जनवरी को चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर 16 जनवरी को बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त सुदेश मोख्टा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक बचत भवन में 11 बजे शुरू होगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App