नए साल में प्रदेश का समान विकास

By: Jan 1st, 2017 12:02 am

देश की जनता को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास

पंचकूला — अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा   के प्रदेशाध्यक्ष एवं अग्र विभूति स्मारक अग्रोहा के चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश में नए साल में विकास की गंगा बहे, हर कोई सुख समृद्धि से जीवन यापन करे। लोगों को अपने जीवन में कोई परेशानी न आए। प्रदेश में लोगों को सस्ती शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए सरकार को विशेष कदम उठाने होंगे। प्राइवेट स्कूलों में सस्ती शिक्षा का प्रबंध करने के लिए प्रयास किए जाएं। सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतरीन सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं इसलिए सरकार को निजी अच्छी संस्थाओं को जमीन उपलब्ध करवाकर हाइटेक अस्पतालों का निर्माण करने के लिए आगे आना चाहिए, जिसमें सभी तरह के बड़े आपरेशन सस्ते दामों पर हो सके। कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में कालोनियों में लोग पिछले कई सालों से नरकीय जिंदगी जी रहे हैं। खड़क मंगौली, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी एवं भैंसा टिब्बा में रहने वाले लोगों को वर्ष 2017 में पक्के मकान या फ्लैट उपलब्ध करवाये जाएं। चंडीगढ़ की तर्ज पर दस रुपऐ में सस्ता खाना मिले। कालोनियों के लोगों को जब तक फ्लैट नहीं मिल जाते, तब तक सफाई व्यवस्था, पीने का साफ पानी, गलियों, नालियों की व्यवस्था, अन्नापूर्ण योजना शुरू करके सस्ता खाना उपलब्ध करवाया जाए। कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियां हरियाणा की शान है। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके अलग कन्या विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थापना हो। युवतियों को स्वरोजगार के तहत आईटी एवं अन्य कोर्स निःशुल्क शुरू किए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App