नगरोटा बगवां की महक टॉपर

By: Jan 22nd, 2017 12:15 am

एचपीटीयू ने निकाला बी-फार्मेसी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट

newsहमीरपुर— प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी-फार्मेसी पहले सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें राजकीय फार्मेसी कालेज नगरोटा बगवां की महक वर्मा व शिवानी भारती ने प्रदेश भर में पहला व दूसरा स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणाम में राजकीय फार्मेसी कालेज के नौ छात्रों ने टॉप-10 में स्थान हासिल किया है। इसमें राजकीय फार्मेसी कालेज रोहडू के पांच छात्रों व नगरोटा बगवां कालेज के तीन छात्र मैरिट में आए हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परीक्षा नियत्रंक प्रो. वीपी पटियाल ने बताया कि बी-फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर के रेगुलर छात्रों (सीबीसीएस) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्रों की लिखित परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2016 में आयोजित की गई थी। मैरिट में राजकीय फार्मेसी कालेज नगरोट बगवां की रोल नंबर 1603603021 महक वर्मा ने प्रथम और नगरोटा बगवां कालेज की ही रोल नंबर 1603603043 शिवानी भारती ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा राजकीय फार्मेसी कालेज रोहडू के अर्शप्रीत कौर रोल नंबर 1601403005 ने तीसरा, विनायक फार्मेसी कालेज बहुगणा (कुल्लू) की रोल नंबर 1604403042 यामिनी ने चौथा, राजकीय फार्मेसी कालेज रोहडू की रोल नंबर 1601403035 तन्वी शर्मा ने पांचवां, राजकीय फार्मेसी कालेज नगरोटा बंगवा के रोल नंबर 1603603006 अमोल सूद ने छठा, राजकीय फार्मेसी कालेज रोहडू के रोल नंबर 160140 3026 की शिवानी पंवार ने सातवां, लॉरेंट फार्मेसी कालेज कठोग (कांगड़ा) की रोल नंबर 1603303065 आईना ने आठवां, राजकीय फार्मेसी कालेज रोहडू की रोल नंबर 1601403006 दीक्षा ने नौवां और राजकीय फार्मेसी कालेज रोहडू की ही रोल नंबर 1601403011 कुमारी काजल ने प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल किया है।

वेबसाइट से लें रिवैल्यूएशन फार्म

प्रो. पटियाल ने बताया कि परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो छात्र कारणवश उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे, वे समय रहते पुनर्मूल्यांकन फार्म 21 दिन के भीतर भर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App