नगरोटा बगवां में जुटे इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर

By: Jan 20th, 2017 12:07 am

newsनगरोटा बगवां —  राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां में तीन दिवसीय फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ । उद्घाटन कार्यक्रम में तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. आरएल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डीन अकादमिक प्रो. एनएन शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कालेजों के करीब तीन दर्जन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हिस्सा ले रहे हैं । लीनियर इंटेग्रेटड सर्किट   सिस्टम व प्रोच विषय पर तीन दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में बंगलूर के भारत में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट यूनिवर्सिटी पार्टनर प्रोग्राम के मनजीत तथा मृदुला इंजीनियर प्राध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे । अपने  संबोधन में कुलपति आरएल शर्मा ने प्राध्यापकों से आह्वाहन किया कि वे नई तकनीकों व प्रौद्योगिकी की जानकारी छात्रों तक पहुंचाए, ताकि रोजपरक शिक्षा का लाभ उन्हें मिल सके । इस दौरान स्थानीय कालेज के निदेशक एवं प्रधानाचार्य राजेश सहगल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विभाग के समन्वयक व अध्यक्ष विजय कुमार ने प्रदेश भर से आए प्राध्यापकों को तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी । इस अवसर पर कालेज के डा. पुनीत सूद, डा. सुनील,  अरुण भारती, निशांत मेहरा तथा कई फैकल्टी सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App