निरमंड के पांगणा गांव में छह कमरे राख

By: Jan 21st, 2017 6:45 pm

LOGO1रामपुर बुशहर— पोशना पंचायत के पांगणा गांव में शनिवार को दो मंजिला मकान राख हो गया। आगजनी में छह कमरों सहित दस लाख रुपए की संपत्ति नष्ट हुए है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और प्रभावितों को फौरी राहत और राशन सामग्री मुहैया करवाई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्केट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब चार बजे पांगणा गांव में रूप राम के घर में अचानक आग की लपटें उठने लगी, जिस समय आगजनी की घटना हुई पूरा परिवार घर के भीतर ही सो रहा था। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना घर के सदस्यों को दी। ग्रामीणों की चौकसी से आगजनी में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन घर पूरी तरह से स्वाह हो गया। आग को बुझाने के लिए पुख्ता इंतजाम न होने से लकड़ी का मकान धूं-धंू कर जल गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास किए, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया। पल भर में ही पूरा मकान आग के आगोश में समां गया। कुछ पल पहले जो परिवार घर के भीतर चैन की नींद सो रहा था वह अपने ही आशियाने को जलता देख हैरान था। सूचना मिलते ही प्रशासन का दल और जनप्रतिनिधी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए और राशन सामग्री मुहैया करवाई है, वहीं पंचायत की ओर से प्रभावित परिवार को पांच हजार रुपए की राहत राशि दी गई है। पंचायत उपप्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि पंचायत की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी।

दो मंजिला भवन के छह कमरे पूरी तरह से जल गए हैं। प्रभावितों को प्रशासन द्वारा फौरी राहत और खाद्य सामग्री दी गई है। अग्रिकांड में दस लाख रुपए की संपत्ति नष्ट हुई है
जेआर ठाकुर
नायब तहसीलदार, निरमंड


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App