नूरपुर में जड़ से उखडे़गा नशा

By: Jan 13th, 2017 12:07 am

newsनूरपुर – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरुवार को कांगड़ा जिला के नूरपुर राजकीय आर्य डिग्री महाविद्यालय के नए भवन की अधारशिला रखी। इस भवन के निर्माण में 20.34 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने नूरपुर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्त्वावधान में चल रहे नशामुक्ति केंद्र का भी लोकार्पण किया। जिला के बार्डर एरिया में एसपी संजीव गांधी द्वारा चलाई जा रही मुहिम में यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा। पुलिस जहां नशा माफिया का खात्मा कर रही है, वहीं भटके हुए युवा यहां अपना उपचार करवा पाएंगे। मुख्यमंत्री ने 282.82 लाख रुपए की लागत से निर्मित हिंडोरा घराट से हलटी जमवाला संपर्क मार्ग जिस पर जाबेर खड्ड व गरली खड्ड पर दो पुलों का निर्माण भी किया गया है, को भी लोकापर्ण किया। उन्होंने नूरपुर नगर परिषद पार्क में जिमनेजियम का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नूरपुर कालेज में विभिन्न संकायों में 2300 से अधिक विद्यार्थियों के नामांकन पर प्रसन्नता जाहिर की। सीएम ने कहा कि प्रदेश में गत चार वर्षों के दौरान 38 महाविद्यालय खोले गए, जबकि चार निजी महाविद्यालय को सरकार के अधीन लाया गया। उन्होंने कहा कि कालेज कैडर की विभिन्न श्रेणियों के 1177 पद सृजित किए गए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के तहत केवल चार प्रतिशत की दर पर बिना किसी आय सीमा के 10 लाख रुपए की राशि शिक्षा ऋ ण के रूप में बढ़ाई गई। इससे पूर्व, स्थानीय विधायक अजय महाजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App