नूरपुर शहर का तालाब ‘वाह’

By: Jan 23rd, 2017 12:07 am

newsनूरपुर —  नगर परिषद नूरपुर ने शहर के तालाब का जीर्णोंद्धार कर इसमें बतखें डाल इसे पहले से भी खूबसूरत बना दिया है। परिषद ने तालाब के चारों ओर टाइल लगा कर पक्के फुटपाथ का भी निर्माण किया है। किनारे लगी रेलिंग को भी पेंट कर चकाचक कर दिया है। वाल्मीकि पार्क में ओपन एयर जिम बना कर शहरवासियों को फिट रहने की सौगात दी है। तालाब के किनारे स्थापित बैंचों पर लोग आराम से बैठकर तालाब की खूबसूरती व बतखों का दीदार कर सकते हैं।   नगर परिषद ने कार्यकाल के दौरान तालाब की सफाई कर खूबसूरती बढ़ाने के लिए 12 बतखें डाल दी हैं।  तालाब के चारों ओर पक्का फुटपाथ बनाकर पैदल सफर करने वाले लोगों को राहत प्रदान की है।  तालाब के साथ लगते वाल्मीकि पार्क में ओपन एयर जिम व  बैठने के लिए पेड़ों के किनारे पक्के चबूतरों का निर्माण करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App