नेपाल बार्डर पर हाई अलर्ट

By: Jan 19th, 2017 12:02 am

सिद्धार्थनगर — राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विदेशी घुसपैठ, मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिला से सटे पड़ोसी देश नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। अधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल और पुलिस बल सीमा पार से आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच पड़ताल कर रही है। सीमा पर निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे के अलावा खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले पक्के रास्तों के अलावा कच्चे रास्ते, पकड़ंडियों, पहाड़ी और ऊंचे-नीचे बेतरतीब रास्तों की भी निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App