नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

ऊना – जिला कांग्रेस ने ऊना मुख्यालय में राष्ट्रीय आह्वान पर नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसकी अगवाई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमसी पार्क से उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं केंद्र सरकार पर आम जनता के हितों की अनेदेखी का आरोप लगाया। जिला कांग्रेस ने नोटबंदी के दौरान किसान, बागबान सहित अन्य लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। जिला कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। केंद्र सरकार से पांच मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के हितों को दरकिनार कर नोटबंदी का फैसला लिया, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान केंद्र सरकार की ओर से कई बार नियम बदले गए। पैसे निकालने की सीमा कभी कुछ और कभी कुछ और की गई। केंद्र सरकार अपने निर्णयों पर ही कायम नहीं रही। हर दिन नए नियम बनाए गए, जिसके चलते आम जनता को परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान रामनाथ शर्मा, सतपाल रायजादा, गणेश दत्त भरवाल, विजय डोगरा, राणा रणजीत सिंह, कैप्टन बलवंत परमार, हजारी लाल धीमान, अनिल भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

मजदूरों को मिले दोगुनी दिहाड़ी

उन्होंने कहा कि एक साल के लिए मनरेगा मजदूरों के काम के दिन और दिहाड़ी दोगुनी की जाए। इसके साथ एक अभियान के तहत नोटबंदी से बेरोजगार हुए मजदूरों को आठ नवंबर, 2016 से 31 मार्च, 2017 तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App