नोटबंदी के खिलाफ..पीएम को पाती

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

बिलासपुर – नोटबंदी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रधानमंत्री खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाएं। सवाल उठाया है कि सहारा एवं बिरला से जो अवैध धन वसूली का मामला है उस पर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी का क्या रुख है? ज्ञापन में कहा गया है कि आयकर अधिकारियों ने 15 अक्तूबर, 2013 को दिल्ली के आदित्य बिरला ग्रुप पर छापा मारा जहां 25 करोड़ रुपए का कैश पाया गया है। ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट का लैपटॉप जब्त किया गया। लैपटॉप में जो 16 नवंबर, 2012 की एक ई-मेल मिली, उसके अनुसार गुजरात सीएम 25 करोड़ बाकी पूरे हुए, लिखा गया मिला। यह डायरी का कोई प्रारंभिक अक्षर नहीं बल्कि यह ई-मेल गुजरात के मुख्यमंत्री को पैसे के बारे में बताती है। इसके अलावा सहारा ग्रुप ने आयकर विभाग द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों में छह माह में नौ बार नकद पैसे दिए जाने की बात कही है, जिसका कुल 40.1 करोड़ रुपए है। इसमें निम्नलिखित प्रविष्टियां पाई गई हैं, जिसमें 30 अक्तूबर, 2013 को 2.5 करोड़ रुपए, नरेंद्र मोदी को 12 नवंबर, 2013 को 5.1 करोड़ रुपए, 27 नवंबर, 2013 को 2.5 करोड़ रुपए, 29 नवंबर, 2013 को पांच करोड़ रुपए और छह दिसंबर, 2013 को पांच करोड़ रुपए मोदी जी को दिए गए। इसके बाद क्रमशः 19 दिसंबर 2013, 13 जनवरी 2014, 28 जनवरी 2014, 22 फरवरी 2014 को 5.5 करोड़ रुपए दिए गए। नोटबंदी इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला साबित हुआ है, जिसमें कोलकाता बैंक की भाजपा के खाते में खाता संख्या नंबर 554510034 में तीन करोड़ रुपए जमा हुए हैं। ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में दिया गया। इस मौके पर डा. बीरू राम किशोर, बाबू राम गौतम, प्रताप कौंडल, राजेंद्र ठाकुर, हेमराज ठाकुर, तेजस्वी शर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान, गोपाल शर्मा, निक्का राम मैहता, सीता राम नेगी, हबीब खान, राकेश कुमार राकू, मस्तराम वर्मा, सुरेंद्र पाल गौतम, आदित्य मोहन कश्यप, अमित शर्मा, शमशेर सांख्यान, संदीप, रीता सहगल, बाबू राम, रवि ठाकुर, प्रेम लाल, गीता राम नेगी, रंजीत सिंह, हुसैन अली, डीआर वर्मा, जगदीश कौंडल, अब्दुल मजीद, रशीद अहमद, एसआर शर्मा, अजय चंदेल, अश्वनी कुमार, देशराज, बलवंत सिंह, कृष्ण लाल, रतन लाल वर्मा, प्रदीप जोशी, गुरदास सुमन, रमेश चंद, अंशुल शर्मा, रूप लाल, कुलदीप कुमार और वीरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App