नोटबंदी से खत्म होगी अमीर गरीब के बीच की दीवार

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी का साहसिक निर्णय लिया था। इसके आतंकवाद, भ्रष्टाचार एवं नशाखोरी के खात्मे जैसे दूरगामी परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उक्त शब्द गगरेट से भाजपा प्रत्याशी रहे एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया ने कहे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर अंकुश लग रहा है और आने वाले समय में अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई कम होगी। भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सुशील कालिया ने कहा कि नोटबंदी के बाद कश्मीर में हमारे फौजियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि वहां पर नोटबंदी के बाद पत्थरबाजी एवं आतंक की घटनाओं पर अंकुश लगा है। साथ ही स्कूल एवं कालेज खुलने लगे हैं। इसके अतिरिक्त नक्सलवाद पर भी लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि देश के कुछ मौकापरस्त नेताओं के पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बचा है और अपनी जमीन खिसकती देख प्रधानमंत्री पर दोषारोपण कर रहे हैं, जो कि सरासर गलत एवं निंदनीय है। एटीएम से अब 10 हजार रुपए निकलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से काला बाजारियों पर लगाम लगी है, लेकिन नोटबंदी का विरोध करके कुछ नेता उपहास का पात्र बन रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App