नौकरी के लिए अब सिफारिश, पर्ची की जरूरत नहीं

By: Jan 6th, 2017 12:01 am

स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान की घोषणा

अंबाला —  हरियाणा गठन के बाद पहली बार युवाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक नौकरी मिल रही है। नौकरी के लिए अब किसी युवा को सिफारिश या पर्ची की जरूरत नहीं है यह ऐतिहासिक काम भाजपा सरकार ने करके युवाओं में आत्मविश्वास भरने का काम किया है। अब हरियाणा में किसी भी योग्य युवा को निराशा नहीं मिलेगी। यह बात स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने वारहिरोज स्टेडियम अंबाला छावनी में 22 वें राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कही। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों को मिठाई खाने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। श्री विज ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की सरकार है तथा युवाओं, खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्त्रम को बढ़़ावा देने के उद्देश्य के लिए सरकार बेहतरीन तरीके से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलैस ट्रांजेक्शन के लिए लोगों को आह्वान किया था, जिसका हिंदोस्तान ने समर्थन कर उनके हाथों को मजबूत किया है। गुरुवार का कार्यक्रम कैशलैस होना इसी बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में पुरस्कृत प्रतिभागियों को उनके इनाम के रूप में जाने वाली राशि सीधे उनके खाते में जमा होगी। इसी प्रकार रोहतक  में आयोजित होने वाला नेशनल यूथ उत्सव कार्यक्रम भी पूरी तरह से कैशलैस होगा। इस कार्यक्रम में लगभग छह हजार युवा भाग लेगें व इस कार्यक्रम की थीम यूथ फॉर डिजिटल इंडिया होगी। पूरा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होकर डिजिटल क्रांति की और तेजी से बढ़ रहा है। अंबाला में इसी माह से खेल नर्सरी की शुरुआत होगी। नर्सियों को जो स्कूल लेगा उस स्कूल को कोच को दिया जाने वाला वेतन दिया जाएगा इसके साथ-साथ बेहतर प्रतिभा वाले खिलाड़ी को 1500 रुपए से लेकर 2000 रुपए वजीफे के रूप में दिए जाएंगे। श्री विज ने कहा कि पदक तालिका में वहीं देश या प्रदेश आगे निकलता है जो बचपन से खिलाडि़यों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करता है। उन्होंने  कहा कि हरियाणा के खिलाडि़यों में ऐसी प्रतिभा छिपी हुई है कि वे अधिक से अधिक पद जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं का शोषण कर युवा मंत्रालय को बंद करने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार युवा मंत्रालय को पुनःजीवित करने का काम कर रही है इसी उद्देश्य को लेकर युवाओं के हितों के लिए युवा नीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस नीति से प्रदेश के हर युवा को उसका हिस्सा मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम सुभाष चंद सिहाग, डीएसओ अरुण कुमार शर्मा एजीएम कुलधीर सिंह, हरियाणा कला परिषद के चीफ एडवाइजर महेश जोशी, एक्सईएन डीडी कंबोज, स्वास्थ्य खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री के मीडिया सलाहकार डा.अनिल दत्ता, कैंटोन बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, सोमचोपड़ा, चेयरमैन बलविंद्र सिंह, अजय बवेजा, दीपचंद नंबरदार, विशाल टांगरी, किरणपाल चौहान, सतपाल ढुल्ल, सन्नी आनंद, पुनीत सरपालए रवि सहगल, बंटी पहलवान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App