नौकरी नहीं चाहते पूर्व सैनिक

By: Jan 18th, 2017 12:01 am

फोरेस्ट गार्ड के 350 पदों पर 135 ने ही किया आवेदन

हमीरपुर —  राज्य के पूर्व सैनिक दूसरी बार नौकरी करने के इच्छुक नहीं हैं। सेवानिवृत्ति के बाद दोबारा नौकरी करने में पूर्व सैनिक रुचि नहीं दिखा रहे। निदेशालय द्वारा फोरेस्ट गार्ड पदों पर की जा रही भर्ती के लिए महज 135 ही पूर्व सैनिक पहुंचे। हालांकि निदेशालय ने 350 पूर्व सैनिकों को कॉल लैटर जारी किए थे। पूर्व सैनिकों के कोटे से फोरेस्ट गार्ड के 84 पद भरने के लिए मंगलवार को इंटरव्यू लिए गए। पूर्व सैनिक सुबह नौ से आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। 84 पदों पर कितने पूर्व सैनिक योग्य हैं, इसकी लिस्ट निदेशालय बाद में जारी करेगा। पहले भी कई पदों पर बुलाए गए पूर्व सैनिकों में से महज आधे ही पूर्व सैनिक पहुंचे हैं। सोमवार को पंप आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन व लाइनमैन पदों पर के सक्षात्कार लिए गए हैं। इन पदों के लिए भी राज्य के पूर्व सैनिकों ने रुचि नहीं दिखाई है। इन पदों के लिए 320 पूर्व सैनिकों को बुलावा पत्र जारी किए गए थे। बावजूद इसके साक्षात्कार में मात्र 110 ही पूर्व सैनिकों ने भाग लिया है। दो दिन चले साक्षात्कार में इलेक्ट्रीशियन, पंप आपरेटर, लाइनमैन और फोरेस्ट गार्ड के करीब 200 पद भरने के लिए पूर्व सैनिकों को बुलाया गया था। इन पदों के लिए 670 पूर्व सैनिकों को बुलावा पत्र भेजे गए थे। साक्षात्कार प्रक्रिया में 670 पूर्व सैनिकों से महज 245 ही पहुंच पाए हैं। साक्षात्कार का फाइनल रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। चयनित पूर्व सैनिकों को कॉल लैटर के माध्यम से ज्वाइनिंग की तिथि बताई जाएगी। सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर एसके शर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व सैनिकों के साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं। इंटरव्यू में 245 ने भाग लिया। 670 पूर्व सैनिकों को बुलावा पत्र भेजे गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App