न्यूमोनिया से बचाएगी नई वैक्सीन

By: Jan 6th, 2017 12:01 am

शिशु मृत्यु दर रोकने को नौनिहालों को दी जाएंगी तीन डोज

धर्मशाला —  न्यूमोनिया से होने वाली नौनिहालों की मौतों पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग नई वैक्सीन शुरू करेगा। देश में न्यूमोनिया से होने वाली पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मौतों पर किए गए सर्वे के आधार पर इसके लिए वैक्सीन लांच करने की योजना नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी गु्रप ऑन इम्युनाइजेशन (एनटीएजीआई) ने की थी। एनटीएजीआई द्वारा बीमारी पर अंकुश लगाने को तैयार की गई इस योजना को मंजूरी देते हुए नई दवाई को शुरू करने पर हामी भरी गई है। विभाग द्वारा लांच की जाने वाली पीसीवी को यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) में रखा गया है। न्यूमोनिया से होने वाली मौतें कम करने की कवायद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) जल्द शुरू करेगा। पीसीवी की तीन खुराकों से न्यूमोनिया से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने का प्रयत्न किया जाएगा। विभाग द्वारा शुरू की जा रही इस पीसीवी की तीन खुराकें छठे सप्ताह, 14वें सप्ताह तथा नौवें महीने में दी जाएंगी। विभाग द्वारा नौनिहालों को दी जाने वाली यह खुराक निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. आरएस राणा ने बताया कि न्यूमोनिया की बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए नई वैक्सीन शुरू की जा रही है।

हर साल 12 फीसदी मौतें

देश में हर वर्ष पांच साल से कम उम्र के बच्चों की न्यूमोनिया की वजह से 12 प्रतिशत मौतें होती हैं। इस बीमारी से प्रदेश में ही हर वर्ष पांच वर्ष से कम आयु के करीब 3.8 लाख नौनिहालों की मृत्यु होती है। स्वास्थ्य विभाग ने यह दवाई शुरू करने के लिए प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App