पंचकूला में बताए टै्रफिक रूल्स

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

गर्ल्स कालेज में छात्राओं को आपदा प्रबंधन पर रैडक्रॉस ने बांटी जानकारी

पंचकूला— जिला में नौ से 15 जनवरी  तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा रैडक्रॉस के संयुक्त तत्त्वावधान में कायक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए कायक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ड्राइविंग प्रशिक्षण अनुसंधान पंचकूला के नितिन राणा ने बताया कि हमारे देश में सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख 38 व्यक्ति मारे जाते हैं तथा कई लाख से अधिक घायल होते हैं। जिला में सड़क सुरक्षा बारे जागरूकता पैदा करने के उद्दश्य से कई प्रकार की प्रतियोगिताएं व रैलिया आयोजित की जाएंगी। स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर चालकों के स्वास्थ्य, विशेषकर आंखों का टेस्ट किया जा रहा है। दुर्घटना के मामले में सड़क सुरक्षा नियमों, विभिन्न चिन्हों, साइन एज तथा प्राथमिक चिकित्सा सेवा के बारे में वाहन चालकों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने, बिना हैल्मेट तथा सीट बैल्ट के बिना गाड़ी चलाने तथा ओवर लोडिंग वाहन चलाने संबंधी चालक का लाइसेंस कम से कम तीन माह के लिए लंबित किया जाएगा। उन्होंने  सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ध्यान में रखने वाली जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि धुंध में गाड़ी की हैडलाइट व फोग लैंप जलाकर रखें। धुंध में वाहन बाई तरफ सड़क की सफेद पट्टी के साथ-साथ चलाए, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, दो पहिया वाहन चालक हैल्मेट व कार चालक बैल्ट का प्रयोग करें। ओवर लोडिंग ने करे, गाड़ी चलाते समय धूम्रपान व मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन पर रिफलेक्टिव टैप व रिफ्लेक्टर लगावाएं, लाल बत्ती होने पर वाहन रोके, सड़क दुर्घटना होने पर आपातकालीन सेवा के लिए 1073 नंबर पर डायल करें इस मौके पर हिपा की रिसर्च अधिकारी प्रियंका शर्मा ने सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया कि वे यातायात के नियमों के प्रति जागरुक होकर अपने वाहन को चलाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App