पंचरुखी में कैश की टेंशन

By: Jan 20th, 2017 12:07 am

newsपंचरुखी —  नोटबंदी के इतने दिन बाद भी देहाती इलाकों  में हालात नहीं सुधर पाए हैं।  ताजा मामला पंचरुखी एसबीआई का। यहां जरूरत के अनुसार पैसा न मिलने पर लोगों में गुस्सा बढ़ने लग है। गुरुवार को यहां सर्दी में खड़े लोगों का कहना था कि तीन दिनों से बैंक आ रहे हैं  कैश के लिए आज कल आज कल कह रहे हैं । इससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है । यहीं नहीं  कुछ उपभोक्ताओं ने अपना  खाता बदल लिया  है । हालांकि बैंक ने पिछले  तीन दिनों में लाखों रुपए वितरित किए हैं । अब सवाल यह है कि बैंक ने किसे रुपए वितरित किए जबकि लोगों तीनों दिनों से चक्कर लगाने की बात कह रहे हैं । नोटबंदी के दो माह बाद भी स्थिति सामान्य नही हो पाई है । जहां बैंकों में कैश की समस्या विकराल है व लोगों को आज भी चार हजार मिलने पर परेशानी हो रही है । वहीं एसबीआई के एटीएम पंचरुखी में ताला लटका हुआ है। बैंकों के अकाउंट होल्डर डोगरा अनुसार कैश की कमी चल रही है। पीछे से कैश न मिलने से समस्या आई है। जबकि पिछले तीन दिनों में बैंक से लाखों रुपए वितरित किए हैं। केंद्र सरकार के दावों की पंचरुखी में हवा निकल गई है व बैंकों में कैश उपलब्ध करवाने में कामयाब नहीं हो पाए है । उपभोक्ता अपने ही पैसों को लेने के लिए परेशान है व चक्कर काटने को मजबूर है । जनता  के सब्र का बांध टूट रहा है व उनमें  रोष की लहर है। बहरहाल बैंकों में कैश कम आने से समस्या बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App