पंजाब ने कम की गेहूं की सप्लाई

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

हिमाचल को झटका, इस बार आधे से भी कम पहुंचा कोटा

मटौर —  राशन की सप्लाई को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश को एक और झटका लगा है। एफसीआई (फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया) के गोदामों में इस बार पहुंची गेहूं की सप्लाई पर बड़ा कट लगा है। इस कट से हालांकि प्रदेश के बीपीएल परिवारों पर तो असर नहीं पड़ेगा, लेकिन एपीएल परिवार प्रभावित होंगे। गेहूं पर लगे इस कट की वजह पंजाब से आने वाली गेहूं की सप्लाई में कमी होना बताया जा रहा है। पड़ोसी राज्य पंजाब ने कम उत्पादन की बात कहते हुए सप्लाई देने से मना कर दिया है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह कट 31 मार्च तक रहेगा। अप्रैल में व्यवस्थाएं पटरी पर लौटेंगी, इसकी उम्मीद ही की जा सकती है। प्रदेश के नॉर्दन रेंज (कांगड़ा, चंबा, ऊना) की बात करें तो यहां एफसीआई के छह गोदाम हैं। इनमें हर महीने दस हजार 921 मीट्रिक टन गेहूं की सप्लाई होती है, लेकिन इस बार यहां के लिए केवल 4419 मीट्रिक टन गेहूं ही पहुंचा है। यानी सीधे 6502 मीट्रिक टन की कमी। ऐसे में एपीएल परिवारों को राशन डिपुओं में आटा नहीं दिया जाएगा। बीपीएल परिवारों पर इसका कोई असर नहीं होगा।

एपीएल को ज्यादा मिलेंगे चावल

एपीएल परिवारों के लिए जहां गेहूं के कोटे में कट लगा है, वहीं उनके लिए चावल का कोटा बढ़ा दिया गया है। नोर्दन रेंज में पहले 6453 मीट्रिक टन चावल की सप्लाई एफसीआई के गोदामों में आती थी इस बार यह सप्लाई लगभग डबल कर दी गई है। यानी इस बार 12 हजार 638 मीट्रिक टन की सप्लाई आई है। बात एपीएल परिवारों की करें तो प्रदेश में 11 लाख 22 हजार के लगभग परिवार हैं। इन्हें अभी तक छह किलो चावल दिए जाते थे, लेकिन अब उन्हें प्रति राशन कार्ड 13 किलो चावल दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App