पठानकोट के काला पहलवान ने जीती छिंज

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

धनेड़  – डेरा बाबा पंच पीर शिवनगरी सेर बलौनी में कुश्तियों व विशाल भंडारे का आजोजन किया गया। कुश्तियों का शुभारंभ डेरा महंत बाबा लाटी ने किया। मकर संक्रांति को सैकड़ों भक्तों ने बाबा के दर माथा टेका। दूर-दूर से आए भक्तों ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तथा कुश्तियों का आनंद उठाया। पड़ोसी राज्यों से आए पहलवानों ने भी कुश्तियों में जोर अजमाइश की।  कुश्ती के दौरान फाइनल मुकाबला हमीरपुर के विकास मनकोटिया व पठानकोट के काला पहलवान के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला पठानकोट के काला पहलवान ने जीता। इस मुकाबले में दोनों पहलवानों को 2100-2100 रुपए तथा जीतने वाले को साथ में गुर्ज दिया गया। बाबा पंच पीर कमेटी शिव नगरी के प्रधान रणवीर सिंह, सचिव सुरेश कुमार, बीडीसी चेयरमैन सोनी कुमार शर्मा, रैफरी जग्गी, राकेश, बाबा पंच पीर महंत बाबा लाटी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App