पतलीकूहल को कब मिलेगी पार्किंग

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल —  अब तो आदत सी बन गई है पार्किंग को जगह नहीं एनएच के किनारे आड़े-तिरछे वाहनों की कतार बढ़ती जा रही है लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है। कुल्लू व मनाली के मध्य पतलीकूहल कस्बे में हर रोज वाहनों की कतारबद्ध लगती कतार से एनएच मार्ग संकरा होने लगा है। हैरानी इस बात की है कि विधान सभा सत्र में भी विधायक ने इस समस्या को उठाया मगर सरकार ने हामी नहीं भरी। हर दिन बढ़ती वाहनों की संख्या उस पर संकरा होते मार्ग, लेकिन किसी ने भी कस्बे में पार्किंग की सुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, जबकि हर दिन सभी लोगों व विशेषकर नेता को पतलीकूहल चौराहे पर जाम से रू-ब-रू होते हैं।  ट्रैफिक पुलिस दिन रात पतलीकूहल कस्बे में जाम से निपटने के लिए खड़ी रहती है, लेकिन पार्किंग व बस स्टैंड के न होने से भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। पतलीकूहल चौक पर वन विभाग की करीब पौने तीन बीघा जमीन बेकार पड़ी है यदि इस पर पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाए तो जाम की समस्या व एनएच पर वाहनों को खड़ा करने की नौबत नहीं आएगी।  एनएच-21 पर विकसित इस कस्बे में चीरकाल से वाहनों की बढ़ती तादाद से जाम लगना आम बात हो गई है। मगर यहां पर पार्किंग की सुविधा न होने से लोगों को जहां वाहन खड़ा करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, वहीं पर दुकानदारों की दुकानों के आगे वाहनों को खड़ा करके उन्हें भी इससे परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले कई वर्षों से पतलीकूहल के चौराहे पर वन विभाग की बेकार पड़ी करीब पौने तीन बीघा भूमि हैं। हालांकि इस भू-भाग पर लोगों ने पार्किंग के लिए नेताओं से आग्रह करते रहे हैं मगर उनकी यह मांग अभी तक धरातल पर नहीं पहुंच पाई है।  लोगों का कहना है कि यदि पतलीकूहल चौराहे पर वन विभाग की इस भूमि पर पार्किंग की सुविधा प्रदान होती है तो पतलीकूहल क स्बे में जाम की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी, जिससे एनएच भी पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही में कोई असुविधा नहीं होगी और दुकानदारों के लिए अपना कारोबार करने के लिए उनकी दुकानों के आगे वाहनों को खड़ा करने की नौबत नहीं आएगी। पतलीकूहल के व्यापारी अजय शर्मा ने कहा  कि यदि वन विभाग की भूमि पर पार्किंग की सुविधा होती है तो यह इस कस्बे के लिए बेहतर योजना होगी। वहीं पर पतलीकूहल बाशिंदों  ने कहा कि बरसात के दिनों में वन विभाग की इस भूमि में दलदल का राज रहता है। इस पौने तीन बीघा भूमि में बिलों के पेड़ हैं जिसकी लकड़ी केवल जलाने के काम ही आती है। यदि प्रशासन इस क्षेत्र में पार्किंग बनाती हैं यह स्थल यहां के टैक्सी आपरेटर्ज, थ्री व्हीलर, टैम्पों जीप इत्यादि की पार्किंग के लिए बढि़या स्थल रहेगा और कस्बे में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App