पनोह में वालीबाल टूर्नामेंट 14 से

By: Jan 10th, 2017 12:05 am

ऊना —  शिवराम जन कल्याण समिति द्वारा 14 व 15 जनवरी में पनोह में वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 14 जनवरी को दोपहर एक बजे शुरू होगा। 15 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 7100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। शिवराज जन कल्याण समिति के चेयरमैन व हटली पंचायत के प्रधान रुमेल कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट का पंजीकरण निःशुल्क है। बंगाणा में एसडीएम कार्यालय के निकट स्थित शिवराम जन कल्याण समिति के कार्यालय में विभिन्न टीमों द्वारा अपना पंजीकरण करवाया जा सकता है। टूर्नामेंट में सिर्फ  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की टीमें ही भाग ले सकती हैं। दोनों दिन मैच के दौरान खिलाडि़यों व खेल प्रेमियों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा शिवराम जन कल्याण समिति के द्वारा पहले भी समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। भविष्य में संस्था द्वारा खेल गतिविधियों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल टूर्नामेंट आयोजित करने का एक विस्तृत कैलेंडर तैयार किया जा रहा है, ताकि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App