पर्यटकों को लूटने वाली सूमो जब्त

By: Jan 11th, 2017 12:02 am

शिकायत मिलते ही आरटीओ ने नाका लगाकर कसा शिकंजा

कुल्लू – आखिरकार कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ में फंसे बाहरी राज्यों के पर्यटकों को लूटने वाले निजी वाहन मालिक आरटीओ कुल्लू के शिकंजे फंस गए। आरटीओ ने ऐसे कई निजी वाहनों को पकड़ा, जिनमें पर्यटकों से भारी भरकम किराया वसूल कर ले जा रहा था। यही नहीं, एक सूमो को भी जब्त किया गया है। यह सूमो बिना पंजीकरण की थी, जिसमें भी पर्यटक ले जाए रहे थे। जानकारी के अनुसार आरटीओ कुल्लू की टीम ने नाका लगाकर 45 के करीब वाहनों के चालान काटे हैं। इनमें अधिकतर निजी वाहन बताए जा रहे हैं, जिनमें भरकम किराया वसूलकर पर्यटकों को ढोया जा रहा था। इसमें जिप्सी तथा अन्य वाहन शामिल हंै। इसके अलावा वोल्वो बस का भी चालान काटा गया । इस दौरान एक ऐसी सूमो विभाग के शिकंजे फंसी, जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था। इसे आरटीओ ने जब्त कर दिया है। गौर होे कि बर्फबारी होने से कुल्लू-मनाली की सड़क पिछले दिनों बडे़ वाहनों के लिए बंद हो गई थी, जहां तक वाहन चल रहे थे। फोर वाई फोर वाहन तथा अन्य निजी वाहनों के मालिकों ने पैसा ऐंठने के लिए पर्यटकों को ढोना आरंभ कर दिया और एक दिन में हजारों रुपए कमाए कर जेबें भर लीं। वाहन मालिकों ने बर्फ में मजबूरी से फंसे पर्यटकों से दस हजार रुपए से पंद्रह हजार रुपए तक मनाली से कुल्लू का किराया वसूलना शुरू किया। यह सिलसिला मंगलवार तक रहा। आरटीओ राजकृष्ण ने बताया कि सैलानियों से मनमाना किराया वसूलने वालों के चालान काटे गए है। विभागीय टीम नजर बनाए हुए हैं। पर्यटकों से ज्यादा किराया वसूलने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App