पहली जुलाई से लागू होगा जीएसटी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया बदली हुई तिथि का ऐलान

NEWSनई दिल्ली— केंद्र सरकार प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने की तिथि बदल दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि अब जीएसटी को पहली अप्रैल से नहीं, बल्कि पहली जुलाई से लागू किया जाएगा। पहली अप्रैल की तिथि पर सहमति नहीं बनने की वजह से सरकार को जीएसटी लागू करने के लिए और अधिक समय देना पड़ा है। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर जीएसटी को लेकर अहम घोषणाएं कीं। जीएसटी में एक बड़ा पेच केंद्र और राज्यों के बीच टैक्सेशन सिस्टम में ड्यूल कंट्रोल को लेकर था। अरुण जेटली ने कहा कि ड्यूल कंट्रोल को लेकर पूरे दिन चर्चा चली। उन्होंने फिर एक बार स्पष्ट किया कि पूरा टैक्सेशन बेस केंद्र और राज्यों के बीच साझा किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि 1.5 करोड़ या उससे कम के टर्नओवर वाले 90 फीसदी जीएसटी करदाताओं का आकलन राज्य, जबकि 10 फीसदी का केंद्र करेगा। वित्त मंत्री के मुताबिक 1.5 करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाले जीएसटी करदाताओं के आकलन में केंद्र और राज्यों का अनुपात 50-50 फीसदी का होगा। 12 नॉटिकल मील की समुद्री सीमा पर होने वाली आर्थिक गतिविधियों के आकलन का अधिकार राज्यों के पास ही होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक 18 फरवरी को होगी। उन्होंने इतनी लंबी अवधि के बाद बैठक रखने के पीछे की मुख्य वजह केंद्रीय और राज्यों के वित्त मंत्रियों के आने वाले बजट की प्रक्रिया में व्यस्त होने को बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App