पहले दिन किसी ने नहीं भरा नामांकन

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

करसोग — नगर पंचायत करसोग के दो वार्डों में चुनाव का डंका बज चुका है व 11 जनवरी से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, परंतु नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन बुधवार को कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि नगर पंचायत करसोग के कार्यकारी सचिव व तहसीलदार करसोग रविंद्र बोध अपने सहयोगी चुनावी कर्मचारियों सहित नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की प्रतिक्षा में सुबह 11 से तीन बजे तक अपने कार्यालय में डटे रहे तथा नगर पंचायत करसोग के बरल व ममेल वार्ड, जिसमें चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी है, वहां से किसी भी चुनावी योद्धा ने अपना नामांकन पत्र पहले दिन नहीं भरा है। उपमंडलाधिकारी (ना.) व नगर पंचायत करसोग निर्वाचन अधिकारी विवेक चौहान व सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार करसोग रविंद्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नगर पंचायत करसोग के दो वार्डों बरल तथा ममेल में चुनाव करवाए जाने है, जिसमें 11 से 13 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने हैं। 16 जनवरी को मिले नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 18 जनवरी को दस से तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं, जबकि 29 जनवरी को सुबह सात से तीन बजे तक मतदान प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी व उसी दिन चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 31 जनवरी को नगर पंचायत करसोग के दोनों वार्डों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न मानी जाएगी, जबकि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नगर पंचायत करसोग के समूचे क्षेत्र में इन दिनों चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। गौरतलब है कि नगर पंचायत करसोग के सात वार्डों में से पांच वार्डों के चुनाव पूरे हो चुके हैं, जबकि ममेल तथा बरल वार्ड के लोगों द्वारा पिछली दो बार नगर पंचायत के चुनावों का बहिष्कार वाला झंडा उठा लिया गया है व अभी तक बरल व ममेल वार्ड के लोग अपने वार्डों को नगर पंचायत करसोग की परीधि से बाहर करने की मांग निरंतर करते आ रहे हैं। ममेल वार्ड के सैकड़ों लोग पिछली बार जब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करसोग दौरे पर आए थे तो ढोल-नगाड़ों सहित मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर ममेल के लोग फरियाद लगा चुके हैं कि वे नगर पंचायत में नहीं रहना चाहते हैं तो उन्हें बाहर किया जाए। इस दफा भी नगर पंचायत करसोग के सात वार्डों में से बरल व ममेल के लोगों का चुनाव प्रक्रिया में क्या रुख रहेगा इसकी पूरी तस्वीर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही साफ  हो पाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App