पहाड़ों की रानी में सैलानी ही सैलानी

By: Jan 10th, 2017 12:07 am

newsशिमला – हिल्स क्वीन शिमला सैलानियों से गुलजार हो गई है। बर्फ के दीदार को लेकर सोमवार को बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे, जिससे हिल्स क्वीन शिमला में पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है। शिमला में सैलानियों की आमद बढ़ने से होटल जैम-पैक हो गए हैं। होटलों में अभी भी एडवांस बुकिंग का क्रम चला हुआ है। होटल एसोसिएशन की मानें तो बर्फबारी के बाद सैलानियों की आमद में 50 फीसदी तक का उछाल आया है, जबकि आगामी समय में उक्त आंकड़े में और वृद्धि आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। सोमवार को शहर के रिज व जाखू में सैलानियों की खूब चहल पहल देखी गई। इन क्षेत्रों पर सैलानियों ने बर्फ में जमकर मौज-मस्ती की, हालांकि हिल्स क्वीन में सोमवार सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई थी, मगर शाम के समय बादलों के घिरने से कड़ाके की ठंड पड़ी, जिसका बाहरी राज्यों से आए सैलानियों को भरपूर लुत्फ उठाते देखा गया। शहर में हर ओर सैलानियों को बर्फ में अठखेलियां करते हुए देखा गया। हर तरफ जश्न का दौर दिखा। सैलानियों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों की चांदी हो गई है। होटल एसोसिएशन के प्रधान हरनाम कुकरेजा ने बताया कि शिमला में सैलानियों की आमद में 50 फीसदी तक का उछाल आया है। होटलों में एडवांस बुकिंगों का क्रम जारी है।

लोगों के लिए बिजली-पानी बना आफत

शहर में भारी हिमपात के चलते बिजली-पानी की कमी चल रही है। शहर के अधिकतर होटलों में बिजली गुल है, वहीं होटलों में पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में सैलानियों को और होटल व्यावसायियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। होटल एसोसिएशन के प्रधान हरनाम कुकरेजा ने बताया कि बिजली पानी न होने के चलते सैलानियों की आव भगत में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App