पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश

By: Jan 7th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू —  आखिरकार शुक्रवार को इंद्रदेव देवभूमि कुल्लू पर मेहरबान हो गए। जहां देवभूमि कुल्लू के कण-कण में मेघ बरसे, वहीं जिला की ऊंची चोटियों ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली। शुक्रवार को हुई बारिश और बर्फबारी से जिला कुल्लू के किसान-बागबान काफी खुश नजर आए और एक-दूसरे को बधाई देते रहे। करीब पांच-छह माह बाद जिला कुल्लू में शुक्रवार को बारिश हुई। जिला की तपोस्थली खीरगंगा, हनुमान टिब्बा, मानतलाई, बिजली महादेव की पहाडि़यों समेत जिला की कई पहाडि़यां बर्फ से सफेद हो गई हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने भी मौसम के मिजाज को देखते हुए पर्यटन स्थल रोहतांग और जलोड़ी जोत की तरफ न बढ़ने की हिदायत दी है।  वहीं, अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के उपायुक्त कुल्लू ने निर्देश जारी कर दिए हैं। कुल्लू जिला में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त चेतावनी को देखते हुए जिला के रोहतांग दर्रा व जलोड़ी जोत पर पर्यटक व स्थानीय निवासी न जाएं। उन्होंने कहा कि मौसम के इस मिजाज को देखते हुए लोग एहतियात बरतें। क्योंकि आगामी दो दिन में भारी बारिश व हिमपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है। उपायुक्त ने जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में भी सभी विभाग अधिकारियों से किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा है।

बड़ानाला से वापस लौटी आनी गई बस

शुक्रवार को जिला मुख्यालय कुल्लू से आनी के लिए निगम की बस सवारियां लेकर गई थीं, लेकिन अचानक मौसम खराब हुआ और बस जलोड़ी जोत से पीछे बड़ा नाला से वापस कुल्लू लौटी। बताया जा रहा है कि हालांकि चालक ने बस निकालने की कोशिश की थी, लेकिन  टायर फिसलने के कारण चालक ने रिस्क न लेते हुए बस को वापिस कुल्लू लाया। बताया जा रहा है कि सड़क फिसलन वाली हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App