पांच होनहारों को मिला सम्मान

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

राष्ट्रीय स्तर की जंबूरी में हिस्सा लेकर किया प्रदेश व जिला का नाम रोशन

सिहुंता – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुलारा के पांच छात्रों ने कर्नाटक के मैसूर में आयोजित स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय स्तर की जंबूरी में हिस्सा लेकर प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है। शनिवार को राष्ट्रीय स्तर की जम्बूरी में हिस्सा लेकर लौटे स्काउट एंड गाइड के छात्रों को सादे समारोह में पुरस्कृत किया गया। पाठशाला के प्रिंसीपल पवन कुमार शर्मा ने छात्रों को सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के मैसूर में स्काउट एंड गाइड की 17वीं जंबूरी में पांच छात्रों ने पाठशाला के पीईटी एवं सहायक राज्य प्रशिक्षक आयुक्त विजय महाजन ने हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर से चार जनवरी तक आयोजित जम्बूरी के उद्घाटन मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी से मेहनत कर जिंदगी में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की जंबूरी में हिस्सा लेकर पाठशाला का नाम रोशन करने वाले छात्रों की पीठ भी थपथपाई। साथ ही स्काउट मास्टर डूमनू राम शर्मा व विजय महाजन सहित समस्त स्टाफ  को बधाई भी दी। बहरहाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुलारा के पांच छात्रों ने मैसूर में आयोजित राष्ट्र स्तर की जंबूरी में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App