पांवटा साहिब में रहस्यमय धमाका, छात्र की जान गई

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

NEWSपांवटा साहिब— पांवटा साहिब की पंचायत कुंजा मतरालियां में एक मकान में हुए रहस्यमय धमाके से डेंटल कालेज के छात्र की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र निवासी जंदराकला सरकाघाट, जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कालोनी के समीप एक मकान में जितेंद्र किराएदार था। वह एक निजी डेंटल कालेज का छात्र था और बीडीएस इंटरर्नशिप कर रहा था। शनिवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी के समीप एक कमरे में जोरदार धमाका हुआ है और कमरे में धुआं निकल रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई। इसके बाद आग को बुझा लिया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। कमरे की जांच पड़ताल में पुलिस को वहां पर बिजली की तारें, टीवी व अन्य बिजली के उपकरण जले हुए मिले। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। पुलिस प्रारंभिक जांच में इस धमाके का कारण शार्ट सर्किट बता रही है। हालांकि यह भी सवाल है कि जितेंद्र बाहर ही खाना खाता था और कमरे में कोई गैस सिलेंडर भी नहीं था, फिर भी इतना बड़ा धमाका कैसे हुआ। थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जो कि  जालंधर में रहते हैं। उधर, मकान मालिक दिनेश गुप्ता ने बताया कि छात्र धमाके से करीब 10 मिनट पहले ही कमरे में आया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App