पाइपें जाम, होटलियर्ज हुए परेशान

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

मनाली  – पारा लुढ़कने से मनाली में जमी पानी की पाइपों से होटलियर्ज को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। होटलों सहित अधिकतर घरों में पानी की पाइपें फट गई हैं। दूसरी ओर आसमान में बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया है। शाम को रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में रुक-रुक कर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। मनाली के पर्यटन स्थलों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। रोहतांग सहित राहनीनाला, मढ़ी, ग्रांफू व कोकसर सहित धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाडि़यों, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा, भृगु जोत, दशौहर लेक में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। उधर, लाहुल की पहाडि़यां घेपन पीक, सीटू चंद्रभागा जोत, कुंजम जोत, बड़ा सींगरी ग्लेशियर, कुग्ती जोत, गेंग्स्टांग जोत, लेड़ी आफ केलंग, नील कंठ की पहाडि़यों सहित बारालाचा दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं। उधर, पानी जम जाने से होटलियर्ज पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने में लाचार नजर आ रहे हैं। होटलों में पानी न होने से उनकी दिक्कतें दोगुना हो गई हैं। हालांकि आईपीएच विभाग की पानी आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। होटल व्यवसायी संदीप कुमार और विक्रम का कहना है कि होटलों के पाइप जाम होने से दिक्कतें बढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि पाइपें फट जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीण मनोज व राकेश सोनी का कहना है कि उनके घरों के पाइप जाम हो गए हैं जिससे पानी नहीं आ रहा है।  वहीं घाटी में शनिवार को लोहड़ी पर्व व साजे की धूम रही। ग्रामीणों ने देवी-देवताओं और बड़े बुजुर्गों को जूब देकर सुख-समृद्धि का अशीर्वाद लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App