पित्ते की नली से निकाली 24 पथरियां

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

कांगड़ा  — फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने अपने विशेषज्ञ सर्जन डा. नासिर अहमद भट्ट के हुनर और दक्षता के बलबूते मरीज के पित्ते की नली से दूरबीन विधि द्वारा 24 पत्थरियां निकाल दीं। रोचक तथ्य यह है कि पित्ते की पथरी के कारण मरीज का गाल ब्लैडर यानी पित्ता करीब साल भर पहले ही सर्जरी द्वारा निकाला जा चुका था, लेकिन उसके बाद भी मरीज की स्थिति जस की तस ही बनी हुई थी। दर्द से कराहती हुई यह मरीज प्रदेश के बाहर भी इलाज के लिए भटक चुकी थी, लेकिन कहीं भी निदान नहीं हो पाया। आखिर 63 वर्षीय हीरा देवी को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के एमर्जेंसी विभाग में लाया गया। मरीज असहनीय पीड़ा से जूझ रही थी और लगातार उल्टियां हो रही थीं। उसकी हालत बहुत गंभीर थी। मरीज की पुरानी रिपोर्ट्स से पता चला कि एक साल पहले पंजाब के एक अस्पताल में उसकी पित्ते की पथरी की सर्जरी हुई थी। सर्जरी के उपरांत इंफेक्शन हो गया था, जिसे कोलीनजाइट्स कहा जाता है। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में मरीज की हालत को देखते हुए पहले उसे तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। फोर्टिस के जनरल सर्जरी स्पेशलिस्ट डा. नासिर अहमद भट्ट ने जांच में पाया कि हीरा देवी की पित्त नली में पथरियां फंसी हुई थीं, जिस वजह से वह उल्टियां व असहनीय पीड़ा से जुझ रही थीं। सभी तरह की जांच के बाद डा. नासिर ने निर्णय लिया कि इसका एकमात्र उपचार सर्जरी ही है। उन्होंने बहुत ही सधे हुए तरीके से लैप्रोस्कोपिक विधि द्वारा सर्जरी प्रकिया को अंजाम दिया । डा. नासिर ने एक – एक करके कुल 24 पथरियों को बाहर निकाल दिया, जिनका साइज  पांच मिलीमीटर  से 25 मिलिमीटर था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App