पीएचडी में एंट्री से चूके सेट पास छात्र

By: Jan 4th, 2017 12:15 am

एचपीयू में आवेदन के दिन पूरे होने के बाद निकला रिजल्ट, सीधी भर्ती में मिलता है मौका

newsशिमला  —  एचपीयू के विभागों में सत्र दिसंबर, 2016 के लिए पीएचडी प्रवेश का अवसर प्रदेश के सेट उत्तीर्ण छात्र चूक गए हैं। राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) का परीक्षा परिणाम विवि प्रशासन ने पीएचडी सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पूरी होने के बाद घोषित किया है। इसी वजह से जिन अभ्यर्थियों ने सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे पीएचडी प्रवेश में सीधे प्रवेश का अवसर प्राप्त नहीं कर सके। प्रदेश में 570 अभ्यर्थियों ने राज्य पात्रता परीक्षा पास की है, इसमें वे छात्र भी शामिल हैं, जो किसी न किसी विषय में पीएचडी करने के इच्छुक और योग्य हैं। ऐसे में अब इन छात्रों को भी नियमों और योग्यता के तहत प्रवेश देने के लिए विवि को पीएचडी आवेदन की तिथि आगे बढ़ानी पड़ सकती है। लोक सेवा आयोग ने 24 अगस्त को राज्य पात्रता परीक्षा 2015 का आयोजन किया था। 19 विषयों में करवाई गई परीक्षा में 9539 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 570 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। आयोग द्वारा पहली जनवरी को इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जबकि विवि द्वारा पीएचडी कोर्स में आवेदन के लिए अंकित तिथि ही 29 दिसंबर रखी गई थी। विवि द्वारा एचपीयू के 20 विभागों में 149 पदों पर सत्र 2016 दिसंबर के लिए पीएचडी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया करवाई जा रही है। इसमें विवि ने सीधे प्रवेश के लिए नेट (जेआरएफ)/सेट के साथ अन्य पात्रता शर्तें शामिल की हैं, जिन्हें सीधा बिना प्रवेश परीक्षा के पीएचडी कोर्स में प्रवेश दिया जाना है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने सेट की परीक्षा दी थी, वे परिणाम तय समय तक घोषित न होने के चलते पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। अब अगर प्रशासन की ओर से सेट उत्तीर्ण छात्रों को पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन करने का समय नहीं दिया जाता है, तो इन अभ्यर्थियों का एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा। विवि के विभागों में पीएचडी की रिक्त सीटों के लिए आए आवेदनों पर प्रवेश का दौर भी शुरू हो गया है।

कुलपति को ज्ञापन सौंपेंगे अभ्यर्थी

सेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएचडी में प्रवेश न मिलने के मामले को लेकर छात्र संगठन भी आवाज बुलंद करेंगे। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवि कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी को बुधवार को ज्ञापन सौंपेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App