पीडब्ल्यूडी के अधीन होगा मार्कंडेय सर्कुलर रोड

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  प्रसिद्ध तीर्थस्थल मार्कंडेय में कठपुर सर्कुलर रोड को पीडब्ल्यूडी के अधीन किया जाएगा। इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की है। यह खुलासा रविवार को पत्रकारों से बातचीत में सदर बिलासपुर हलके के विधायक बंबर ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया कि शिमला में बर्फबारी होने व मौसम खराब होने के चलते शनिवार रात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह यहां सर्किट हाउस में ही रुके थे। उनके समक्ष कई विकास कार्यों को रखा गया जिन पर मुख्यमंत्री ने मार्कंडेय-कठपुर सर्कुलर रोड को पीडब्ल्यूडी के अधीन करने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त यह  भी घोषणा की हैं कि मार्कंडेय में श्मशानघाट बनवाया जाएगा। मार्कंडेय मंदिर के मैदान में इंटरलॉक टाइल्स लगवाई जाएंगी, सलनू में सामुदायिक भवन भी बनवा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने तीन महीने के भीतर इस योजना की सारी खामियों को दूर करने व इसे शुरू करने के निर्देश विभाग को दे दिए हैं। इस योजना का शुभारंभ भी प्रदेश मुख्यमंत्री से ही करवाया जाएगा। वहीं घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटला में पेयजल भंडारण टैंक बनेगा व दो किलोमीटर लंबी पाइप लाइन इस टैंक के लिए बिछाने के निर्देश भी प्रदेश मुख्यमंत्री ने आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता को दे दिए हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के बिलासपुर में रुकने के लाभ के रूप में सदर क्षेत्र की कुछ अन्य विकासात्मक गतिविधियों के लिए भी मुख्यमंत्री से घोषणाएं करवा दीं। विधायक बंबर ठाकुर ने तीर्थ स्थल मार्कंडेय के साथ लगते गांवों के लोगों हेतु श्मशानघाट बनवाने, मार्कंडेय से कठपुर तक सर्कुलर रोड को सही तरीके से बनवाने और मार्कंडेय मंदिर के मैदान में टायलें लगवाने सहित कुछ अन्य मांगें भी रखीं, जिन पर तुरंत अपनी सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App