पीडब्ल्यूडी को साढे़ तीन करोड़ का नुकसान

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  जिला कुल्लू में बर्फबारी से अभी जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाईं। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए कार्य तो तेज गति से छेड़ रखा है, लेकिन ग्रामीण सड़कों पर बर्फबारी ज्यादा होने से विभाग को दिक्कत आ रही है। बर्फबारी से लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसारी लोक निर्माण विभाग कुल्लू डिवीजन-दो में साढ़े तीन करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। कई जगह सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। सड़क ध्वस्त होने से विभाग को भी नुकसान हुआ है। वहीं, लोग भी परेशानी का सामना करने को मजबूर हो गए हैं।  वहीं, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। विभाग के कर्मचारी मशीनरियों को लेकर देर सवेर मार्गों को बहाल करने में जुट गए हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग कुल्लू-दो डिवीजन के एक्सईएन जेके गुप्ता ने बताया कि विभाग को बर्फबारी से तीन करोड़ 50 लाख रुपए को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़कों को बहाल करने में विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जल्द बंद पडे़ मार्गों को बहाल किया जाएगा।

कुल्लू कांग्रेस की बैठक 23 को

कुल्लू –  ढालपुर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कुल्लू विधानसभा कांग्रेस की बैठक का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा। बैठक में 24 जनवरी को कुल्लू आ रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कुल्लू विधानसभा के अध्यक्ष उत्तम शर्मा करेंगे, जबकि बैठक में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उत्तम शर्मा ने बताया कि इस साल कुल्लू के ढालपुर में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जा रहा है, जो जिला कुल्लू के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री से जिला कुल्लू के विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App