पीवी सिंधु-समीर वर्मा फाइनल में

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन

NEWSलखनऊ- रियो ओलंपिक की रजत विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए चौथी सीड इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को 21-11, 21-19 से पीटकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉप सीड सिंधु ने यह मुकाबला 38 मिनट में जीता। सिंधुका खिताब के लिए गैर वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का से मुकाबला होगा, जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ही हाना रामादिनी को 37 मिनट में 21-19, 21-14 से हराया। भारत के समीर वर्मा ने जॉएंट किलर हर्षील दानी का अभियान सेमीफाइनल में थाम लिया। समीर ने 15 वीं सीड दानी को 31 मिनट में लगातार गेमों में 21-15, 21-11 से हरा दिया। दानी ने इससे पहले 12वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एमिल होस्ट और छठी सीड एचएस प्रणय को हराया था। लेकिन समीर ने उन्हें सेमीफाइनल में कोई मौका नहीं दिया। इस बीच मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की सातवीं सीड जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष वरीय डेनमार्क की जोड़ी जोआकिम फिशर नीलसन और क्रिस्टीना पैडरसन को एक घंटे 11 मिनट के मैराथन संघर्ष में 19-21, 21-18, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बना ली, जहां उनका मुकाबला हमवतन प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की दूसरी सीड जोड़ी से होगा। प्रणव और रेड्डी ने सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के मथायस क्रिस्टियेनसन और सारा तिगेसन को हराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App