पुरस्कृत जेबीटी गर्ल्ज स्कूलों में होंगे तैनात

By: Jan 4th, 2017 12:02 am

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने राजकीय अध्यापक संघ की बैठक के दौरान किया ऐलान

मोरनी— राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित जेबीटी अध्यापकों को कन्या स्कूलों में बिना किसी आयु की शर्त पर स्थानांतरित किया जाएगा। उक्त आश्वासन शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ, कर्मचारी महासंघ के शिष्टमंडल के साथ हुई बातचीत में दिया। बातचीत की जानकारी देते हुए अध्यापक संघ के चेयरमैन कुलभूषण शर्मा ने बताया कि अध्यापक संघ का शिष्टमंडल राज्य प्रधान प्रदीप सरीन के नेतत्व में पीके दास के कार्यालय में उनसे मिला, जिसमें मुख्य रूप से जेबीटी अध्यापकों के द्वितीय चरण के होने वाले स्थानांतरणों में आने वाली दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अध्यापकों के स्थानंतरणों को भी ठीक करने की मांग की गई थी। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव को अध्यापकों को अन्य मांगों का भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की मुख्य मांगें प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों के द्वितीय चरण के स्थांनातरण 31 दिसंबर 2016 की छात्र संख्या के अनुसार पद सृजित करके करना सभी प्राथमिक स्कूलों में स्वीपर कम चौकीदार का स्थायी  पद स्वीकृत कर नियुक्तियां करवाएं सभी प्राथमिक स्कूलों को मुख्य शिक्षक का पद देनाए सभी कन्या स्कूलों में गृह विज्ञान का पद स्वीकृत करनाएं सभी पदोन्नतियां शीघ्र करनाएं सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालियों में उपप्रधानाचार्य का पद स्वीकृत करना सहित अन्य मांगें रखी गई, जिस पर विस्तार से चर्चा के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने शीघ्र बातचीत करने का समय देने का वायदा किया। यह अध्यापक नेता रहे मौजूद शिष्टमंडल में अध्यापक संघ राज्य महासचिव संजीव मंदौला, वरिष्ठ उपप्रधान विक्रम भट्टी, मुख्य प्रवक्ता विरेंद्र राणा, कैथल जिला के प्रधान संदीप शर्मा, खंड गुहला प्रधान भगवान दास,सीवन प्रधान दर्शन लाल, सुनील कालिया, साहब सिंह व दिलराज सिंह शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App