पुलिस की संवाद-सहायता योजना का शुभारंभ

By: Jan 23rd, 2017 12:07 am

newsसोलन  —  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में जिला पुलिस की संवाद एवं सहायता योजना का शुभारंभ किया। इन दोनों योजनाओं से जुड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा व्हाट्स ऐप नंबर 98173-00200 जारी किया गया है। डा. शांडिल ने इन योजनाओं को शुरू करने के लिए जिला पुलिस को बधाई देते हुए आशा जताई कि ये योजनाएं जिलावासियों के विश्वास को संबल प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि अपराधी को पकड़ने में समय महत्त्वपूर्ण होता है तथा सूचना प्रौद्योगिकी के सही उपयोग से अपराध में कमी लाने में सहायता मिल सकती है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान में युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने में भी ये योजनाएं कारगर सिद्ध होंगी। संवाद योजना के अंतर्गत सोलन जिले के नगर परिषद, नगर पंचायत अध्यक्ष, पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा वार्ड सदस्यों को व्हाट्स ऐप ग्रुप से जोड़ा गया है। जिले के सभी नगर परिषद, नगर पंचायत अध्यक्षों, पंचायत प्रधानों, बीडीसी सदस्यों तथा वार्ड सदस्यों से आग्रह किया गया है कि इस नंबर के साथ जुड़ें तथा ग्रामीणों एवं शहरवासियों की पुलिस से संबंधित समस्याओं को जिला पुलिस तक पहुंचाएं। इस योजना से वे सभी ग्रामीण तथा शहरवासी लाभान्वित होंगे, जो किसी कारण से पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं। व्हाट्स ऐप नंबर पर लोग वीडियो के माध्यम से भी जानकारी दे पाएंगे। पुलिस अधीक्षक सोलन अंजुम आरा ने इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुरूआत में इस ग्रुप के साथ जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जा रहा है। सूचना देने वाला का नाम व नंबर ग्रुप में दिखाई नहीं देगा। केवल पुलिस अधिकारी ही उस नंबर को देख सकेंगे।  पुलिस द्वारा सूचना देने वाला का नाम व नंबर गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा, जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य हितेश शर्मा, विभिन्न पंचायत प्रधान, पार्षद पार्वती तनवर, जिला कांग्रेस सोलन के कोषाध्यक्ष पीआर कश्यप, जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी के सदस्य मदन हिमाचली,  व्यापार मंडल सोलन के कुशल जेठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App