पूरी तरह स्वाह तांगणू में अब अढ़ाई फुट हिमपात

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

आग के जख्मों के बाद बर्फ की मार

NEWSरोहड़ू— रोहड़ू के तांगणू (बैनवाड़ी) गांव में आग के तांडव ने पहले ही सब कुछ स्वाह कर दिया है, अब सोमवार को अढ़ाई फीट ताजा हिमपात ने यहां के लोगों की जीने की राह को और भयावह बना दिया है। यहां रविवार देर रात से शुरू हुआ हिमपात खबर लिखे जाने तक जारी था। आसपास के गांवों में बिजली गुल हो चुकी है और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है। पूरा तांगणू, जांगलिक क्षेत्र बाहरी दुनिया से कट चुका है। मुसीबत की इस घड़ी में कई संस्थाए व समाजसेवी सक्रिय होते हैं, लेकिन वे चाह कर भी यहां के लोगों की सहायता नहीं कर पा रहे हैं। मुसीबत के मारे लोग मौसम को देख कर हैरान हो रहे हैं और बस यही कह रहे हैं कि उनका अब क्या होगा। बर्फ की चादर ने विनाश की लीला के निशानों को ऐसे ढंक दिया है, मानो यहां पर कभी किसी गांव का नामोनिशान भी न था। लोगों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि फिर भी वे एक-दूसरे के साथ ढाल बन कर खड़े हैं। गांव वालों ने मिल कर एक टैंट मैस लगाई है और सभी को यहां से खाना परोसा जा रहा है। रात को सोने के लिए कुछ लोग तांगणू स्कूल के कमरों में डेरा डाले हुए हैं। यहां पर भी एक मैस लगाई हुई है। इसके अलावा कुछ लोग नजदीक के गांवों धंधवाणी आदि में रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घर पर ठहरे हुए हैं। धंधवाणी से कुछ लोग मैस में सहयोग दे रहे हैं और पीडि़तों को अपने घरों में आश्रय दे रहे हैं। इसके अलावा एक किलोमीटर दूर जांगलिक गांव से भी यहां लोग आए हुए हैं, जो उन्हें जरूरत का सामान देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App