पूर्वनी झूला में थमा यातायात

By: Jan 2nd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ  – जिला किन्नौर में पूर्वनी झूला के निकट पूह-काजा की ओर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ों वाहन चालक दिन भर मार्ग खुलने के आस लगाए हुए हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पूरी तरह से अवरुद्ध था। मार्ग अवरुद्ध होने के बाद लोग जान जोखिम में डाल कर अवरुद्ध मार्ग को पैदल पार करने को मजबूर हो रहे हंै। मार्ग अवरुद्ध होने से अपर किन्नौर के लिए यातायत पूरी तरह से ठप हुआ है। गौर रहे कि पुर्वनी झूला के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग को चौड़ा करने का काम चला हुआ है और ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर तय मापदंडों से अधिक ब्लास्टिंग करता है, जिस कारण आए दिन उक्त मार्ग पर घंटों मार्ग अवरुद्ध होता है। सुबह से अवरुद्ध मार्ग पर फंसे वाहन चालक छिशे नेगी, छेरिंग नेगी व यात्री किरण नेगी,सुबोध नेगी,रविंद्र नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग को चौड़ा करने में लगे ठेकेदारों के मजदूरों के ब्लास्टिंग करने से हुआ है। ब्लास्टिंग करने से पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गिर कर आई जिस कारण पूरा दिन राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के मजदूरों द्वारा हैवी ब्लास्टिंग से ही अपर किन्नौर के सैकड़ों लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App